वर्चुअल क्लास में बच्चों ने बनाया चाट

चाट सामग्री से ब्रार्इट के बच्चों ने किया मनोरंजन

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः कोरोना संकट के कारण बच्चों की शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है।लेकिन ब्रार्इट अकादमी ने अपने बच्चों के प्रति सदैव जागरूक रहा है। कोरोना संकट के दौरान बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। जब से लाकडाउन हुआ है, बच्चे घर में हैं। इसलिए ब्रार्इट अकादमी ने अपने छोटे बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ इस आपदा में कैसे घर में रहकर पढ़ार्इ के साथ मनोरंजन करें इसका भी घ्यान रखा है। इस क्रम में बच्चों को वर्चअल माध्यम से पढ़ार्इ के साथ-साथ मनोरंजन भी करा रहा है।   उधर बच्चे आनलार्इन रहते हैं इधर शिक्षक दोनों तरफ से वार्ता का दौरा जारी रहता है। आज इसक्रम में बच्चों को घर पर उनकी मां की मदद से स्वादिष्ट, सूजी का हलवा , अल्लू चाट समेत विभिन्न प्रकार के व्यजंन तैयार किए। कार्यक्रम के शुरूआत में शिक्षकों बच्चों को रसोइये के रूप में तैयार किया गया। स्वादिष्ट, स्वादिष्ट दाल, चाट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के साथ तैयार किया गया था। अध्यापकों ने बच्चों को चाट बनाने मार्गदर्शन किया, और घर पर बच्चे मां के सहयोग से स्वादिष्ट नास्त तैयार यह बता दिया हम किसी से कम नहीं। वहीं बच्चों ने सरल सामग्री और चीजों को तैयार किया। उसके बाद निर्मित तैयार कर फ्रीजर में स्टॉक किया है, यह गतिविधि एक मजेदार रचनात्मक थी।