6 अप्रैल को होगा गोरखपुर रिंग रोड़ का शुभारंभ

• पैडलेगंज से मोहद्दीपुर आरकेबीके तक और कुंराघाट से सहारा एस्टेट तक रिंग रोड भी बनाई जा रही है।

• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला शनिवार को नए ताला रिंग रोड का करेंगे उद्घाटन 

एनई न्यूज भारत, गोरखपुर: रामगढ़ताल के किनारे नौका विहार रोड अब शहर का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन चुका है। इलाके में भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए, नौका विहार से देवरिया बाईपास रोड तक नई सड़क बनाई गई है। इसके साथ ही, पैडलेगंज से मोहद्दीपुर आरकेबीके और कुनराघाट से सहारा एस्टेट रिंग रोड का निर्माण कार्य जारी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला आगामी शनिवार को एयरपोर्ट से चंपा देवी पार्क जाते समय ताल रिंग रोड से गुजरेगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है जो कुंराघाट आर.के.बी.के से पैडलेगंज तक स्टील रेलिंग भी स्थापित की गई है। फुटपाथ का निर्माण भी किया गया है, जिससे लोग सुबह शाम टहल सकते हैं और शाम होते ही ताल का नजारा अपने अपने आंखों और मोबाइल फोन में कैद कर सकते हैं।

पैडलेगंज से आरकेबीके तक सड़क बन कर तैयार है,जो एम्स और एयरपोर्ट से आने वाले वाहनों के लिए एक अतिरिक्त मार्ग देगी, जिससे मोहद्दीपुर में जाम की समस्या ना के बराबर होगी। रिंग रोड़ का उद्घाटन की तैयारी जोर शोर से चल रही है।