• गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन और चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय,बैंकॉक, थाईलैंड के कुलपति प्रो. चंचाई बूनला विभिन्न शैक्षणिक एवं शोध संबंधी विषयों पर किया चर्चा
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: दीना दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन से हॉम्बोल्ट फेलो और चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय, बैंकॉक के प्रो. चंचाई बूनला ने मुलाकात किया। इस मुलाकात में शैक्षणिक और शोध संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए शैक्षणिक अवसरों को बढ़ाना था। साथ ही, दोनों देशों में क्षमता निर्माण पर भी विचार किया गया।
प्रो. बूनला ने 2+2 कार्यक्रम स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की, जो छात्रों के लिए डिग्री पूर्ण करने का एक अवसर प्रदान करेगा। कुलपति पूनम टंडन ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे, जो भारत और थाईलैंड के बीच समझ को बढ़ा सकता है। इसके अलावा, इंटर्नशिप के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।
बैठक में विश्वविद्यालय की ओर से प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, अंतरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. रामवंत गुप्ता, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. दिनेश यादव, और जैव प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष प्रो. राजर्षि कुमार गौड़ उपस्थित रहे।