सुबह 5 के बाद 15 से 20 तस्कर भारत की सीमा में प्रवेश की कर रहे थे कोशिश
एनई न्यूज़ भारत, कूचबिहार
गुवाहाटी फ्रंटियर के कूचबिहार सेक्टर के अंतर्गत भारत बांग्लादेश की सीमा पर तैनात 03 बटालियन जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।
हालांकि घुसपैठ की कोशिश कर रहे लोगों के साथ
दिनहाटा गीतलदाह सीमा पर बीएसएफ और तस्करों के बीच हुई झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में एक तस्कर की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 5:00 के बाद 15 से 20 तस्कर भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। भारत की सीमा में घुस रहे तस्करों को पहले बीएसएफ के जवान ललकारा और रुकने की चेतावनी दी। बीएसएफ की चेतावनी के बावजूद तस्करों ने पहले पत्थर फेंका जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पैलैट गन की गोली फायर किया। बीएसएफ के पैलैट गन से फायर करने के बाद तस्करों रुक नहीं और जवानों पर गांव से प्रहार कर दिया। इसके बाद आत्मरक्षा में बीएसए द्वारा की गई फायरिंग में एक तस्कर को गोली लगी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि घटना के वक्त सुबह धुंध होने के कारण बाकी तस्कर साथी को छोड़कर फरार हो गये।
घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वही मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।