• मथुरापुर सीमा पर बीएसएफ जवानों की सतर्कता से तस्करी की कोशिश नाकाम
• 2. 15 बोतल शराब और मोटरसाइकिल के साथ तस्कर हिली पुलिस के हवाले
एनई न्यूज भारत,दक्षिण दिनाजपुर|20 मई: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण दिनाजपुर जिले के मथुरापुर गांव के पास से एक तस्कर को शराब की तस्करी करते समय दबोच लिया।
बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के जवानों ने 19 मई की शाम लगभग 6 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान निपन दास (पुत्र स्व. रवि कांतो दास) के रूप में हुई है, जो बंगालीपुर गांव, पोस्ट-जमालपुर, थाना-हिली, जिला दक्षिण दिनाजपुर का निवासी है।
तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 15 बोतल शराब और एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह इन सामानों को बांग्लादेश में तस्करी के इरादे से ले जा रहा था।
बीएसएफ ने जब्त सामान सहित तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु हिली थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
बीएसएफ ने दोहराया कि वह भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे प्रयासों के खिलाफ उसकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।