स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

• अध्ययन,शोध और नवाचार के उत्कृष्ट केंद्र में विद्यार्थियों का स्वागत : कुलपति  

• पीजी, एलएलबी, एलएलएम , बीपीएड, एमएड एवं डिप्लोमा कोर्सेज के 51 पाठ्यक्रमों के लिए 3 जून तक भरे जायेंगे आवेदन फॉर्म  

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर | 14 मई: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर, विधि, शिक्षा, खेल और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय को अध्ययन, शोध और नवाचार के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में अपनाने का आह्वान किया।

इस बार प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करते हुए विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल

http://www.dduguadmission.in पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 जून तय की गई है। विश्वविद्यालय परिसर में 51 पाठ्यक्रमों के लिए कुल 4248 सीटें उपलब्ध हैं।

सीटों का पाठ्यक्रमवार विवरण इस प्रकार है:

• एम.ए.: 1778

• एम.एससी.: 531

• एम.कॉम.: 150

• एम.बी.ए.: 150

• एम.एससी. (कृषि): 144

• पीजी डिप्लोमा: 204

• एलएलबी: 374

• एलएलएम: 36

• बीपीएड: 220

• एम.एड: 165

• एमएचएमसीटी: 30

राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस बार प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से संचालित की जा रही है। सबसे पहले प्रत्येक आवेदक को विश्वविद्यालय पोर्टल पर पंजीकरण कर डीडीयू पंजीकरण संख्या (डीडीयूआरएन) प्राप्त करनी होगी।

डीडीयूआरएन पंजीकरण अनिवार्य

किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए यह पंजीकरण संख्या अनिवार्य शर्त होगी। डीडीयूआरएन के बिना किसी भी कॉलेज में प्रवेश मान्य नहीं होगा। छात्र एक ही पंजीकरण संख्या से एक से अधिक कोर्स में आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर कोर्स का चयन कर सीधे आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र डीडीयूआरएन के साथ संबंधित कॉलेज में आवेदन करेंगे।

कुलपति प्रो. टंडन ने विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय की बढ़ती शैक्षणिक प्रतिष्ठा का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया।

 

डीडीयू के 141 प्रबंधन छात्रों का समर इंटर्नशिप के लिए चयन

 

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर | 14 मई : दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के 141 छात्रों का चयन देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में समर इंटर्नशिप के लिए हुआ है। यह चयन गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल की सक्रिय भूमिका और कुलपति प्रो. पूनम टंडन के प्रेरणादायी नेतृत्व का परिणाम है।

विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में समर इंटर्नशिप हेतु चयन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई। इसमें टेन्हार्ड, गैलेंट इस्पात लिमिटेड, आईजीएल, ओपन विंग्स फाउंडेशन, मारुति सुजुकी, सेवा सत्कार फाउंडेशन, फिट कोर, इंडियन रेलवे कोऑपरेटिव बैंक जैसी नामचीन कंपनियों ने भाग लिया।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इसे विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार की गई ऐतिहासिक पहल बताया और विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव समेत पूरे प्रबंधन विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह इंटर्नशिप न केवल छात्रों के करियर निर्माण में सहायक होगी, बल्कि उन्हें उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं से भी परिचित कराएगी।

गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि यह केवल एक प्लेसमेंट नहीं, बल्कि छात्रों के कौशल विकास की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार छात्रों को व्यावसायिक अनुभव के अवसर मिलते रहेंगे।

विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह इंटर्नशिप कार्यक्रम विद्यार्थियों और उद्योग जगत के बीच संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्रों से इस अवसर का पूरा लाभ उठाकर अपने भविष्य को संवारने की अपील की।

संबंधित कंपनियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोगात्मक कार्यक्रमों में भागीदारी की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे छात्रों को उद्योगोन्मुखी शिक्षा मिलती रहे।