• 150 छात्र-छात्राओं बने ज्ञान महोत्सव 2025 हिस्सा
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी : रोटरी क्लब द्वारा आयोजित “ज्ञान महोत्सव 2025” का भव्य आयोजन 18 मई, रविवार को उत्तर बंगा मारवाड़ी भवन, सिलीगुड़ी में किया गया। इस आयोजन में सिलीगुड़ी और आसपास के प्रमुख विद्यालयों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी और अंताक्षरी जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता, वक्तृत्वकला और रचनात्मकता से सभी को प्रभावित किया।
प्रतिभागी विद्यालयों में शामिल थे: सिलीगुड़ी नेताजी हाई स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल बिन्नागुड़ी, टेक्नो इंडिया पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजेल्स स्कूल, जर्मेल्स अकैडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नारायणा स्कूल, डीएवी स्कूल, बिरला दिव्य ज्योति स्कूल, एच.बी. विद्यापीठ, दून हेरिटेज और लाइम लाइट हाई स्कूल।
प्रतियोगिता परिणाम:
प्रश्नोत्तरी (क्विज):
विजेता – टेक्नो इंडिया पब्लिक स्कूल
उपविजेता – डीएवी स्कूल
वाद-विवाद (डिबेट):
विजेता – जर्मेल्स अकैडमी
उपविजेता – सेंट जेवियर्स स्कूल
श्रेष्ठ वक्ता – तुपांजली चक्रवर्ती (सेंट जेवियर्स)
अंताक्षरी:
विजेता – सेंट जेवियर्स स्कूल
उपविजेता – आर्मी पब्लिक स्कूल, बिन्नागुड़ी
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने पहुंचे रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राकेश गर्ग, सचिव रोटेरियन मनोज सोवासरिया, कोषाध्यक्ष भीमसेन गोयल के साथ पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर सरकार, विकास डुंगरवाल, नवीन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संजय शर्मा और अन्य विशिष्ट सदस्यगण उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों और अतिथियों को नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं हाई टी परोसा गया, जिससे पूरे दिन का आयोजन उत्साह और सौहार्द से परिपूर्ण रहा।
रोटरी क्लब की ओर से सभी विद्यालयों, शिक्षकों, छात्रों, प्रायोजकों, मीडिया सहयोगियों, निर्णायक मंडल और क्लब सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिनके सहयोग से यह आयोजन भव्य और सफल हो सका।
विशेष आभार: रोटेरियन मनीष अग्रवाल,रोटेरियन शिवशंकर सरकार, रोटेरियन विकास डुंगरवाल ज्ञान, प्रतिभा और सहभागिता से भरपूर यह आयोजन लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।