• उत्तर बंगाल में विकास कार्यों की बौछार: 365 परियोजनाओं का उद्घाटन और 134 नई परियोजनाओं की शिलान्यास
• सरकारी सेवाओं और जन-कल्याणकारी योजनाओं के ज़रिये जनता तक सीधी पहुँच
एनई न्यूज भारत,जलपाईगुड़ी|20 मई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तरबंगाल के अपने दूसरे दिन के दौरे में जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और शिलिगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र में 2 लाख से अधिक लोगों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाईं। उन्होंने कुल 365 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिनकी कुल लागत 250.54 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही 134 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया जिनकी लागत 189.42 करोड़ रुपये है।
मुख्यमंत्री ने चा सुंदरी योजना के तहत जलपाईगुड़ी के माल और नागराकाटा ब्लॉक में चाय बागान मजदूरों के लिए 447 मकानों का निर्माण कार्य शुरू किया। साथ ही सड़कों, पुलों, सब-स्टेशनों, पेयजल योजनाओं, किसान बाजार, विद्यालयों के विकास, और कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लोकार्पण किया।
अलीपुरद्वार में 43 परियोजनाएं शुरू की गईं, जिन पर 71.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें मादारीहाट ब्लॉक में 298 चाय श्रमिक आवास, बीरपाड़ा अस्पताल में 50 बिस्तरों का नया वार्ड, और कुमरग्राम, कालचीनी, फालाकाटा क्षेत्रों में सड़क व जल परियोजनाएं शामिल हैं।
सिलीगुड़ी महकमे में 47.30 करोड़ की लागत से 20 परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ, जिसमें सड़क विकास, बिजली सब-स्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र, अल्पसंख्यक छात्रावास और पेयजल परियोजनाएं प्रमुख हैं।
मुख्यमंत्री ने कुल 134 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जिनमें प्रमुख हैं—धूपगुड़ी में 100-बेड का उपमंडल अस्पताल, बनारहाट में ग्रामीण अस्पताल, सड़कों का विस्तार, ठोस कचरा प्रबंधन, ग्रे वॉटर प्रबंधन, मॉडल स्कूल और सोलर लाइट्स की स्थापना।
ममता बनर्जी ने कहा
"हमारी सरकार मां-माटी-मानुष के लिए समर्पित है। बंगाल की प्रगति और विकास ही हमारा लक्ष्य है। हम हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं—किसान, श्रमिक, छात्र, महिलाएं और अल्पसंख्यक सभी हमारे लिए समान हैं।"
उन्होंने अपील की कि लोग दंगा और नफरत की राजनीति से दूर रहें और बंगाल की सांस्कृतिक विरासत और भाईचारे को मजबूत करें।