डब्ल्यूबीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 17 जुलाई को
न्यूज भारत, टीम, कोलकता/नई दिल्ली : बुधवार को देश व प्रदेश के छात्रों के लिए काफी अहम होगा। एक ओर जहां देश की सबसे बड़ी शिक्षा बोर्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन(डब्लूबीबीएसई) के दशवी बोर्ड के परिणाम आऐगा। इसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह और विश्वास दिख रहा है। मालूम हो कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 15 जुलाई 20 को जाएगी। इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ ही देर पहले एक ट्वीट के माध्मय से दी है। केंद्रीय मंत्री ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड परिणाम 20 का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब समाप्त करते हुए परिणामों की घोषणा कल किये जाने की जानकारी साझा की है। साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने सभी छात्रों को परिणामों को लिए शुभकामनाएं भी दीं। इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कल 13 जुलाई को सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के नतीजे बिना किसी पूर्व तिथि की घोषणा कर के बच्चों को सरप्राइज की तरह जारी कर दिये गये थे। ऐसे समय में जबकि छात्र सीबीएसई रिजल्ट 20 की घोषणा 15 जुलाई तक किये जाने की उम्मीद की जा रही है थी, बोर्ड द्वारा नतीजों की घोषणा की तैयारियां समय से पूरी करते हुए परिणाम जारी कर दिये गये।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री परिणाम आज
15 यानि बुधवार को ही सीबीएसई के साथ पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (डब्लूबीबीएसई) की ओर से 10वीं के परिणामों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। बोर्ड कल यानी कि 15 जुलाई को सुबह 10: 30 बजे परिणामों की घोषणा करने जा रहा है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट, wbbse.nic.in or wbresults.nic.in पर देख सकते हैं। परीक्षा में कुल 10,15,888 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा डब्ल्यूबीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 17 जुलाई को की जाएगी।