एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: गोरखपुर कैंट तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के अंतर्गत चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस कार्य के कारण 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस पूर्व में ही रद्द की जा चुकी है, जिससे संबंधित रेक की अनुपलब्धता बनी हुई है।
इस कारणवश निम्नलिखित ट्रेनें निरस्त रहेंगी:
• 29 अप्रैल, 2025 को जम्मूतवी से चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस
• 01 मई, 2025 को भागलपुर से चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
• 03 मई, 2025 को जम्मूतवी से चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, जिससे असुविधा से बचा जा सके। यह कदम कार्य के सफल व सुरक्षित संचालन के लिए उठाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन, यात्रियों के लिए अतिरिक्त ठहराव की सुविधा
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर,25 अप्रैल: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ खंड पर स्थित धारेश्वर यार्ड में पुल संख्या-579 के निर्माण कार्य के कारण 15013/15014 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल 2025 को जैसलमेर से चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना और कुचामन सिटी स्टेशनों पर प्रदान किया जाएगा।
इसी तरह, 27 अप्रैल 2025 को काठगोदाम से चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस भी अपने नियमित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-लूनी-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इस गाड़ी को भी कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना तथा मेड़ता रोड स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अस्थायी रूप से किए गए इस परिवर्तन से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है, किन्तु यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर रेल सेवा के लिए आवश्यक है।
गोरखपुर से योग नगरी ऋषिकेश तक चलेगी ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन
• रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु की घोषणा
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर, 25 अप्रैल: गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 04304/04303 योग नगरी ऋषिकेश-गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
यात्रा विवरण: 04304 योग नगरी ऋषिकेश-गोरखपुर विशेष ट्रेन 10 मई से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को योग नगरी ऋषिकेश से दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह हरिद्वार (4:15 बजे), मुरादाबाद (7:25 बजे), बरेली (8:48 बजे), शाहजहाँपुर (10:04 बजे), सीतापुर (रात्रि 12:40 बजे), गोण्डा (3:25 बजे) तथा बस्ती (4:40 बजे) होते हुए रविवार सुबह 6:20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
वहीं, वापसी में 04303 गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश विशेष ट्रेन 11 मई से 13 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को सुबह 9:00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी। यह बस्ती (10:00 बजे), गोण्डा (11:30 बजे), सीतापुर (3:00 बजे), शाहजहाँपुर (6:17 बजे), बरेली (7:14 बजे), मुरादाबाद (9:00 बजे), हरिद्वार (11:45 बजे) होते हुए अगले दिन रात 12:55 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुँचेगी।
कोच संरचना: इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें सामान्य द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी (स्लीपर) के 10 और एस.एल.आर. (गार्ड कोच) के 2 कोच शामिल होंगे।
रेलवे प्रशासन का यह प्रयास ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे उन्हें आरामदायक और सुगम यात्रा का अनुभव मिल सके।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर, 25 अप्रैल: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान श्री माता वैष्णो देवी कटरा और गुवाहाटी के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04606/04605 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–गुवाहाटी–श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी का संचालन 5 फेरों के लिए किया जाएगा।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान:
ट्रेन संख्या 04606 प्रत्येक शुक्रवार को 2 मई से 30 मई 2025 तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 21:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, अम्बाला, सहारनपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू बोंगाईगांव, गोलपारा होते हुए तीसरे दिन शाम 19:10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
गुवाहाटी से वापसी यात्रा:
वापसी में ट्रेन संख्या 04605 गुवाहाटी से 5 मई से 2 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को रात 23:20 बजे प्रस्थान करेगी और उपरोक्त सभी प्रमुख स्टेशनों से होती हुई तीसरे दिन रात 20:45 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें 18 शयनयान श्रेणी के कोच और 2 एस.एल.आर. कोच शामिल होंगे।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और यात्रा के दौरान निर्धारित नियमों का पालन करें।
एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में टिटनेस व डिप्थीरिया से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर|25 अप्रैल: एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, जटेपुर रेलवे कॉलोनी, गोरखपुर में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए 24 अप्रैल से 10 मई 2025 तक टिटनेस एवं डिप्थीरिया से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर की चिकित्सा टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत 25 अप्रैल को विद्यालय के हाईस्कूल वर्ग के 32 छात्र-छात्राओं को टीके लगाए गए। इस अवसर पर ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय की डॉ० तनु वर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० बीर जी श्रीवास्तव उपस्थित रहे। दोनों ने विद्यार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और इससे होने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी।
टीकाकरण के इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे। विद्यालय प्रशासन द्वारा इस पहल की सराहना की जा रही है, जिससे छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।