मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी मंडल द्वारा 30वाँ पर रक्तदान शिविर का आयोजन

* इस कार्यक्रम में लगभग 350 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल:मानव एकता, सेवा और भाईचारे का संदेश देते हुए संत निरंकारी मंडल, जोन-47 (सिलीगुड़ी) ने “मानव एकता दिवस” के पावन अवसर पर 30वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन माटीगाड़ा स्थित सत्संग भवन में किया।

इस अवसर पर सिलीगुड़ी, बागडोगरा, ताराबाड़ी एवं एनजेपी शाखाओं के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस सेवा भाव से प्रेरित आयोजन में करीब 350 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे सिलीगुड़ी सदर अस्पताल एवं नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया।

यह शिविर संत निरंकारी मिशन द्वारा सतगुरु बाबा गुरबचन सिंह जी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया, जिनका बलिदान वर्ष 1980 में मानव एकता के संदेश को फैलाने हेतु हुआ था। इसके पश्चात सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने यह संदेश दिया था
“खून व्यर्थ बहाने की बजाय, हम खून दान करके जीवन बचाएँगे।”
तभी से हर वर्ष 24 अप्रैल को मिशन द्वारा विश्वभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर यह दिन शांति, एकता और मानव सेवा के प्रतीक रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवी संस्थाओं ने भी सराहनीय सहयोग एवं सहभागिता निभाई। आयोजन का संचालन मंडल के प्रेस सेवादार मनोज शर्मा और मनोज आनंद द्वारा किया गया।