* इस कार्यक्रम में लगभग 350 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल:मानव एकता, सेवा और भाईचारे का संदेश देते हुए संत निरंकारी मंडल, जोन-47 (सिलीगुड़ी) ने “मानव एकता दिवस” के पावन अवसर पर 30वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन माटीगाड़ा स्थित सत्संग भवन में किया।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी, बागडोगरा, ताराबाड़ी एवं एनजेपी शाखाओं के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस सेवा भाव से प्रेरित आयोजन में करीब 350 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे सिलीगुड़ी सदर अस्पताल एवं नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया।