श्रीजा मुखर्जी की विवादित टिप्पणी पर बवाल

•  सिलीगुड़ी में बंगीय हिंदू महामंच ने दर्ज कराई शिकायत
• पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश, सिलीगुड़ी में प्रदर्शन जारी
 
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी : पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। इसी बीच बंगीय  हिंदू महामंच की ओर से श्रीजा मुखर्जी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जोरदार विरोध देखने को मिल रहा है। संगठन ने सिलीगुड़ी साइबर थाना में श्रीजा मुखर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बंगीय  हिंदू महामंच ने इस टिप्पणी को न केवल शर्मनाक बताया, बल्कि इसे देश के शहीदों और आतंकवाद पीड़ितों का अपमान भी कहा। संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिलीगुड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इससे पहले, संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताते हुए 'स्प्रिट ऑन पाकिस्तान' अभियान के तहत सिलीगुड़ी में पाकिस्तान का झंडा लगाया था, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने उखाड़ दिया। महामंच ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और देश विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया। संगठन का कहना है कि यह घटना पहलगाम हमले के बाद और भी ज्यादा गंभीर रूप में देखी जानी चाहिए।
बंगीय हिंदू महामंच का कहना है कि उनका विरोध जारी रहेगा जब तक श्रीजा मुखर्जी अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगतीं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती।