कश्मीर नरसंहार के विरोध में सिलीगुड़ी में मारवाड़ी युवा मंच ने विरोध सभा, मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी, 23 अप्रैल : कश्मीर में हाल ही में हुए नरसंहार के विरोध में और मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मायूम (मारवाड़ी युवा मंच) सिलीगुड़ी द्वारा एक विरोध सभा का आयोजन किया गया। यह सभा सिलीगुड़ी की समस्त शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान, खालपाड़ा में सायं 7 से 8 बजे तक आयोजित की गई।
सभा में मायूम सिलीगुड़ी ने शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक संस्थाओं को शामिल होने का आह्वान किया था, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर नरसंहार में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें स्मरण किया।
इस अवसर पर मायूम के सभी शाखाओं के अध्यक्षों के साथ-साथ मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल भी उपस्थित थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मानवता के विरुद्ध हुए इस जघन्य अपराध की हम कठोर निंदा करते हैं। यह हमारी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करने का समय है।"
सभा का उद्देश्य केवल मृतकों को श्रद्धांजलि देना ही नहीं, बल्कि समाज में शांति, सद्भावना और मानवीय मूल्यों की पुनः स्थापना का संदेश देना भी था। सभा में नागरिकों की उपस्थिति और एकजुटता ने यह दर्शाया कि समाज ऐसे अमानवीय कृत्यों के प्रति संवेदनशील है और उसके खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होने को तैयार है।