• सत्र 2025-26 स्नातक प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू, 5214 सीटों पर मिलेगा दाखिला
एनई न्यूज भारत, गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। कुल 19 पाठ्यक्रमों की 5214 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। परास्नातक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह से आरंभ की जाएगी।
विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक में शासन द्वारा समर्थ पोर्टल के एडमिशन मॉड्यूल से प्रवेश प्रक्रिया संचालित करने के निर्देशों के अनुरूप तय प्रक्रिया को स्वीकृति मिली। इसके उपरांत कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ किया।
इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश
इस सत्र में बी.ए. ऑनर्स, बी.एस.सी. ऑनर्स, बी.कॉम. ऑनर्स, बी.एस.सी. (कृषि), बी.टेक., बी.कॉम. (बैंकिंग एवं इंश्योरेंस), बी.ए.एल.एल.बी., बी.सी.ए., बी.बी.ए., बी.एच.एम.सी.टी., बी.एस.सी. (होम साइंस), बी.ए.जे.एम.सी., बी.पी.टी., बी.एस.सी. (एम.एल.टी.), बी.फार्मा., डी.फार्मा., बी.सी.ए. (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) एवं बी.सी.ए. (मशीन लर्निंग एवं डेटा साइंस) जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे।
बी.एस.सी. (कृषि), बी.ए.एल.एल.बी., बी.सी.ए., बी.बी.ए., बी.पी.टी., बी.एस.सी. (एम.एल.टी.) जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही होगा।
डीडीयूआरएन पंजीकरण अनिवार्य
नए सत्र से प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव करते हुए विश्वविद्यालय ने ‘डीडीयू रजिस्ट्रेशन नंबर’ (DDURN) को अनिवार्य कर दिया है। विश्वविद्यालय या किसी सम्बद्ध कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी को पहले विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल https://dduguadmission.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी को एक यूनिक DDURN नंबर प्राप्त होगा, जिसे बिना किसी कॉलेज में प्रवेश संभव नहीं होगा।
ऐसे करें DDURN पंजीकरण
1. विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://dduguadmission.in पर जाएं।
2. "Click here for Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University Registration Number" लिंक पर क्लिक करें।
3. "New Registration" पर क्लिक करके मान्य ईमेल आईडी से लॉगिन आईडी बनाएं।
4. ओटीपी के माध्यम से ईमेल सत्यापन कर लॉगिन करें।
5. पूर्ण विवरण भरें और प्रोफाइल पूर्ण करें।
6. ऑनलाइन भुगतान करें और DDURN नंबर प्राप्त करें।
7. इस नंबर से विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय में आवेदन किया जा सकेगा।
प्रो. पूनम टंडन
कुलपति का संदेश
गोरखपुर विश्वविद्यालय
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा,"शासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया गया है। विश्वविद्यालय ने अपनी आधारभूत सुविधाओं को बेहतर किया है और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के स्वागत के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।"
महत्वपूर्ण सूचना
DDURN एक ही बार जनरेट होगा और इसी से एक से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया जा सकता है। बिना DDURN के किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश मान्य नहीं होगा।