ब्राइट एकेडमी के बच्चों ने पहलगाम आतंकी हमले पर किया नमन

• ब्राइट एकेडमी परिसर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को शिक्षक व छात्र छात्राएं ने दिया श्रद्धांजलि

एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 24 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए मासूम निर्दोष नागरिकों की स्मृति में ब्राइट एकेडमी द्वारा एक विशेष मौन प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

इस शोकसभा में विद्यालय के छात्र, शिक्षक और समस्त स्टाफ सदस्य एकत्र हुए। सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश में शांति व सौहार्द के लिए प्रार्थना की।

सभा का वातावरण बेहद भावुक और गंभीर था। उपस्थित सभी लोगों ने हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए यह संदेश दिया कि आतंक और हिंसा किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप हैं और इसका कोई स्थान नहीं होना चाहिए।

विद्यालय के प्राचार्य ने कहा, "हम एकजुट होकर इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्तिदें।"