बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी को किया नाकाम

• अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी नाकाम, 3 पिस्टल, 6 मैगज़ीन और 13 राउंड बरामद

एनई न्यूज भारत,मालदा,23 अप्रैल: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक बड़ी तस्करी की साजिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ की 119वीं वाहिनी के नवादा सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने 22 अप्रैल की शाम लगभग 7 बजे हथियारों की तस्करी का प्रयास विफल करते हुए 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए।

जानकारी के अनुसार, जवानों ने दो संदिग्ध तस्करों की गतिविधि देखी जो भारतीय क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे। जवानों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए अपने साथियों को सूचित किया और तस्करों को ललकारते हुए उनकी ओर दौड़े। खुद को घिरता देख तस्कर घबरा गए और अंधेरे का लाभ उठाकर भारतीय सीमा के भीतर भाग निकले।

बीएसएफ द्वारा क्षेत्र में तत्काल तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें एक बैग बरामद हुआ। जांच करने पर बैग में तीन पिस्टल, छह मैगजीन और तेरह जिंदा कारतूस पाए गए। जब्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी ने जवानों की सतर्कता और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जवान सीमा की सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस तस्करी प्रयास में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

बीएसएफ की यह कार्रवाई यह साबित करती है कि हमारे सुरक्षाबल किसी भी आपराधिक मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हर समय सजग हैं।