चैती छठ पर श्रद्धालुओं ने कमलपुर घाट पर दिया संध्या अर्घ्य, उगते सूर्य को अर्घ्य आज
एनई न्यूज़ भारत, बागडोगरा: चैती छठ महापर्व के पावन अवसर पर कमलपुर घाट पर जागृति स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से आयोजित चैती छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं ने गुरुवार की शाम पूरे विधि-विधान के साथ संध्या अर्घ्य दिया। छठी मईया के जयकारों और भक्तिगीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
कमलपुर घाट पर व्रतधारी महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज-धज कर पहुंचीं और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। व्रतियों के साथ उनके परिवारजन भी पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना में शामिल हुए। जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सचिव अंबुज कुमार रार ने बताया कि 150 ब्रतीयों ने इस घाट पर पूजा की। क्लब की तरफ से घाट साफ सफाई की गई थी। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राकेश दुबे ने बताया कि सुबह के समय ब्रतधारीयों को एवं दर्शणार्थीयो को शर्बत ,चाय और खिचड़ी प्रसाद वितरित किया जायेगा। इस मौके पर क्लब के सदस्य रामाधार ठाकुर, कमलेश दुबे, संतोष यादव, आशीष लाल,दीवाकर अहीर ब्रतधारीयों की सेवा में लगे रहे।
प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, वहीं सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई थी। स्थानीय समाजसेवी आलोक पाल,दिलिप मल्लिका, मनोज ओझा भी उपस्थित रहे। जागृति स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
अब शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह चार दिवसीय पर्व संपन्न होगा। भक्तगण छठी मईया से परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना कर रहे हैं।