एनई,न्यूज भारत बानरहाट : बानरहाट प्रखंड के अंगरावासा नदी के छठ घाट पर चैती छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है।
पूजा गुरुवार अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य के साथ शुरू हुआ। यह पूजा छठ पूजा के सभी नियमों और अनुष्ठानों का पालन करते हुए चैत्र माह में आयोजित की जाती है।
इस दिन जिले के विभिन्न नदी घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चैत्र छठ पूजा मनाई।
भक्तगण नदी तट पर बड़ी श्रद्धा और अनुशासन के साथ पूजा कर रहे हैं। पूजा के अवसर पर गोयेरकाटा स्थित अंगरावास नदी घाट पर उत्सव जैसा माहौल देखा जा सकता है। वहाँ प्रशंसकों की भीड़ थी। सैकड़ों श्रद्धालु नदी घाट पर आये और पूजा-अर्चना की। छठ व्रती नदी में उतरकर सूर्यदेव की पूजा करते हैं और शाम को घर लौट आते हैं। शुक्रवार सुबह भी पूजा होगी।