फर्जी आईटीसी रिफंड लेने वाले व्यापारी को 16 दिन की जेल

सोमवार की रात हुई थी गिरफ्तारी तबीयत खराब होने के बाद निजी नर्सिंग होम में हुए थे भर्ती

एनई न्यूज़ भारत, सिलीगुड़ी
जीएसटी आयुक्त सिलीगुड़ी कमिश्नरेट ने मेसर्स बुद्रु शाह एंड कंपनी के संतोष कुमार शाह जीएसटी 19AAFFB0139C1ZZ पर फर्जी तरिके से 37,29,06,990 रुपये का अवैध आईटीसी रिफंड लेने के आरोप में सोमवार कि देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उनकी स्थिति खराब होने के बाद सिलीगुड़ी के एक नीचे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। हालांकि बुधवार को तबियत ठीक होने पर दलसिंगपाड़ा के आईटीसी डिस्टीब्यूटर सिगरेट व्यवसायी संतोष कुमार शाह को बुधवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां पर दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी संतोष कुमार साह को 16 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।



मालूम हो कि संतोष कुमार शाह आईटीसी के डिस्ट्रीब्यूटर है और इनपर आरोपी है कि विगत तीन वर्ष में संतोष ने कंपनी 266 ट्रकों से आई सिगरेट की जाली कागजात तैयार करके सरकार से 37,29,06,990  रुपये का घोटाला किया है। इस मामले की जांच करते हुए सीजीएसटी की टीम ने गत सोमवार को सिगरेट व्यवसायी संतोष को पूछताछ के लिए सिलीगुड़ी सीजीएसटी कार्यालय लेकर पहुंची। पूछताछ के दौरान कागजों में हेराफेरी कर आईटीआई रिफंड लेने पर सही गलतबयानी पर गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद संतोष कुमार शाह  तबियत खराब होने मंगलवार कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी। इसके बाद बुधवार को उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद व्यवसायी को सीजीएसटी की टीम सिलीगुड़ी अदालत में पेश की।