एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
दार्जिलिंग जिला के फांसीदेवा थाने की पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय धोखाधड़ी गिरोह के सरगना मोहम्मद सैदुल के एक और साथी मोहम्मद रेजाबुल को दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार फांसीदेवा थाने की पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय धोखाधड़ी गिरोह के सरगना मोहम्मद सैदुल को लेकर मोहम्मद रेजाबुल के घर पर छापेमारी की थी, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही रेजाबुल अपने घर से फरार हो गया था। हालांकि पुलिस को उसके घर की तलाशी लेने पर धोखाधड़ी के कई दस्तावेज बरामद किये गये थे। वहीं बाद में पुलिस ने दबिस देकर रेजाबुल को गिरफ्तार किया। मोहम्मद रेजाबुल व मोहम्मद सैदुल को मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। मामला दर्ज कर पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।