दो वहनों में सिक्किम के बिहार के लिए शराब ले जा रहे थे शराब तस्कर
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
आबकारी विभाग ने सिलीगुड़ी में एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई में सब्जी की आड़ में 72 पेटी अवैध नॉन ड्यूटी पेड शराब जब्त की है। इस मामले में टीम ने बिहार के चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों अंकित कुमार महाराज, अनिल कुमार पासवान, राम बाबू पासवान और अरविंद कुमार सिंह है। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है। यह कार्रवाई प्रधाननगर के चंपासारी महानंदा ब्रिज इलाके में की गई। इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम ने 16,20000 रूपये की शराब व वाहन को जब्त किया है। सोमवार की देर रात आबकारी विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग द्वारा सालुगाड़ा के पास आबकारी विभाग के ओसी दीपक तिग्गा की देखरेख में निगरानी ड्यूटी लगाई गई थी। तड़के टीम ने अपनी सूचना से मेल खाने वाले दो वाहनों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। फिर कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार इन दोनों वाहनों को दार्जिलिंग के प्रधाननगर थाना अंतर्गत चंपासारी के पास रोक लिया गया।
तलाशी लेने पर इन वाहनों से सिक्किम निर्मित एनडीपी एफएल 648.0 लीटर के 72 कार्टन बरामद किए गए। वहीं जांच के दौरान पहली टीम ने वाहन में गोभी और फूलगोभी की बोरियों के कारण शक नहीं हुआ। परंतु जब दार्जिलिंग मोड़ के पास दोनों वाहन को रोका गया और जांच की गई तो बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। दो वाहन, एक अर्टिगा नंबर बीआर 06 डीआर 4466 और एक बोलेरो पिकअप नंबर बीआर 01 जीएन 0928 जब्त किए गए। जब्त शराब व वाहन का मूल्य 16,20000=00 आंका गया है। मामले की जांच चल रही है।
एनडीपी शराब के तस्करों का होगा पर्दाफास: सुजीत दास
जलपाईगुड़ी डिवीजन आबकारी विभाग के विशेष कमिश्नर सुजीत दास ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह अवैध शराब सिक्किम से बिहार ले जाई जा रही थी। हालांकि इस वाहन के आने की सूचना पुख्ता था, लेकिन पहले दौर में तस्कर भागने की कोशिश, लेकिन टीम ने दोनों को दबोच लिया। वहीं चारों तस्करों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं।