• मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि से से चलकर चौरा चौरी पहुंची टीम
• चोरी चौरा से टीम आज होगी रवानासर्कुलर दर्शन करते हुए पहुंचेगी, इंजीनियरिंग विवि
एनई न्यूज़ भारत गोरखपुर: राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 24 मार्च 2025 को प्रातः 7:15 बजे कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी एवं कुल सचिव चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी की गर उपस्थिति में दो दिवसीय साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में कुल 40 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिष्ठाता एक्सटेंशन फील्ड आउटरीच एवं एलुमनी रिलेशंस प्रो. पी. के. सिंह, सह अधिष्ठाता डॉ. अवधेश कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा प्रदीप मुले एवं डॉ. धीरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय कैडेट कोर के एएनओ के. बी. सहाय, विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के. पांडेय, तथा छात्र क्रियाकलाप परिषद के प्रमुख प्रो. बी. के. पांडेय सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यात्रा को कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से चौरीचौरा तक के मार्ग में पड़ने वाले 8 गांवों में से 5 गांवों को पार किया। विश्वविद्यालय द्वारा गोंद लिए गए इन गांवों में जंगल अयोध्या प्रसाद, रायगंज और राम लखना के तीन प्राथमिक विद्यालयों को यात्रा के दौरान जागरूकता अभियान का प्रमुख केंद्र बनाया गया। इस दो दिवसीय यात्रा के प्रथम दिवस का समापन ऐतिहासिक चौरीचौरा शहीद स्मारक स्थल पर हुआ।
इस साइकिल यात्रा का प्रमुख उद्देश्य समाज में जागरूकता का प्रसार करना था। इस दौरान चार मुख्य विषयों—‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘एक वृक्ष मां के नाम’, ‘नशामुक्त भारत’ और ‘दहेजमुक्त भारत’—पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने इन मुद्दों पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें समाज सुधार की दिशा में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया ।
इस यात्रा का मुख्य केंद्र महिला सशक्तिकरण रहा, जिसमें 24 छात्र और 16 छात्राओं सहित कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यात्रा की सुचारु व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक एम्बुलेंस, एक एस्कार्ट वाहन और 10 संकाय सदस्य भी साथ रहे, जिन्होंने पूरे अभियान में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया।
चौरीचौरा मे रात्रि विश्राम के पश्चात 25 मार्च को छात्रो का दल शहीदों को नमन करते हुए पुनः यात्रा प्रारम्भ करेगी । वापस आते हुए डुमरी खुर्द गांव में जन समुदाय से संवाद और जागरुकता अभियान जारी रखते हुए अगले पड़ाव माँ तरकुलहा देवी मन्दिर के लिए प्रस्थान करेगी । वहाँ दर्शन एवं विश्राम के पश्चात मोतीराम अड्डा होते हुए विश्वविद्यालय वायस आने की योजना है। विश्वविद्यालय वापस आगमन पर छात्रदल का सम्मान किया जायेगा ।