8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खपरैल ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर जागरूकता कार्यक्रम किया
एनई न्यू्ज भारत, सिलीगुड़ी
भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल,खपरैल की 8वीं वाहिनी कमांडेंट मितुल कुमार के मार्गदर्शन में बाहय सीमा चौकी लोहागढ़ के समवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट प्रणीत कुटियाल के नेतृत्व में राजकीय हाई स्कूल फुट्ग में बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओ अभियान व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को इस जागरूकता अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सहायक कमांडेंट प्रणीत कुटियाल ने अपने संबोधन में कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के माध्यम से हमें बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना चाहिए। ताकि बेटियों को समाज में सम्मानित और सुरक्षित महसूस करेगी और तभी वह सशक्त बन सकेगी।
जबकि शिक्षा एक बेटी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बेटियों को उच्च शिक्षा देने से वे अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं और अपने परिवार और समाज के विकास में योगदान कर सकती हैं। इसके साथ ही ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के बारे में और नशा से होनेवाले नुकसान के संवंध में विस्तार से जानकारी दी गई और महिलाओं को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में भर्ती होने के लिए उत्साहित किया गया। मानव जीवन का कल्याण करने के महत्व को भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त विषयों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को जोड़ दिया गया। इस कार्यक्रम में अधिकारी व जवानों और 4 शिक्षक एवं 50 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दिया और सभी ने 8वीं वाहिनी बाहय सीमा चौकी लोहागढ़ द्वारा कराये गये उपरोक्त कार्यक्रम की सराहना की।