अलीपुरदुआर में एनडीपी शराब जब्त , दो गिरफ्तार

एनई न्यूज भारत, अलीपुरदुआर

अलीपुरदुआर आबकारी विभाग की टीम ने बीरपाड़ा रेंज के आबकारी अधीक्षक की देखरेख में अलीपुरद्वार, बीरपाड़ा, जयगांव और कालचीनी आबकारी सर्कल के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ कार्रवाई करते हुए एक वाहन, के साथ एनडीपी शराब जब्त  किया है। जब्त  वस्तु ओं की कीमत करीब 3,93325 रूपये आंकी गई है। इसके साथ ही विभाग ने दो तस्क रों को गिरफ्तार किया है।

आबकारी विभाग के द्वारा कालचीनी के गुडमलाइन, 22 धुरा, चिंचुला, रायमाटांग, मध्य द्वार और मेचपारा क्षेत्र छापेमारी की गई थी। जिसमें गहन तलाशी के बाद टीम को एनडीपी शराब में भूटान व्हिस्की ब्रांड की 149 बोतल 111.75 लीटर।  बीयर DRUK 11000 ब्रांड 91 बोतल 59.15 लीटर बरामद हुआ । इसके अलावा भूटान की सोनफी ब्रांड की एनडीपीएफएल की 15 बोतल 11.25 लीटर, रॉयल XXX रम ब्रांड 10 बोतल 7.5 लीटर और आईडी 15 लीटर बरामद हुआ। आबकारी विभाग ने कुल जब्तीी एनडीपीएफएल= 130.5 लीटर, बीयर 59.15 लीटर जब्त  हुआ जिसका मूल्यांकन 3,93325 रु. आका गया है। इसके साथ ही 2 व्य क्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जेक से एक दोपहिया वाहन बजाज कैलिबर डब्यूनडी बी 72ए-2580 को जब्त किया गया।