10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने तस्‍कर को दबोचा

बागडोगरा के सर्विस रोड पर मादक पदार्थ तस्‍कर खड़ा होकर साथी का रहा था इंतजार

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलटिन पुलिस की बागडोगरा थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्‍करी के कॉरिडोर पर नकेल कसते हुए एक मादक पदार्थ तस्‍कर इस्लामपुर थाने के बुधुगछ निवासी 34 वर्षीय चमन अली को   को दबोचा है। पुलिस को उसके पास से अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये का ब्राउन शगर बरामद हुआ है। मंगलवार को आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। बागडोगरा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मालदा के कालियाचक से सिलीगुड़ी में ब्राउन शुगर तस्करी करने पहुंच रहे एक ड्रग डीलर की सूचना बागडोगरा थाने की पुलिस को मिली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चमन अली मालदा के कालियाचक से ड्रग्स लेकर सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डा के पास पहुंचा था और सर्विस रोड पर खड़ा होकर दूसरे तस्‍कर का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान बागडोगरा थाने की पुलिस और सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पहुंची और एक ऑपरेशन के दौरान उसे दबोच लिया। पुलिस की तलाशी लेने पर आरोपी के कपड़ों के अंदर एक प्लास्टिक से ब्राउन शुगर के पांच पैकेट बरामद किए गए। बरामद पांच पैकेट में 507 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।