16 लाख की एनडीपी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

भाग रहे एनडीपी शराब तस्‍कर को टीम ने दौड़ाकर दबोचा, चार पहिया वाहन को भी किया जब्त

एनई न्‍यूज भारत, अलीपुरदुआर

आबाकारी विभाग की जलपाईगुड़ी डिविजन की अलीपुरदुआर जिले की टीम ने  डीईसी, बीरपाड़ा में प्राप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई किया है। इस दौरान, बीरपाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तुलसीपारा के पास लालटंकी में गैर-शुल्क भुगतान वाली शराब के अवैध भंडारण और उसी क्षेत्र से गैर-शुल्क भुगतान वाली (एनडीपी) भूटान शराब की तस्‍करी  में हुई कार्रवाई एक तस्‍कर को गिरफ्तार किया गया। जबकि टीम ने एक चार पहिया वाहन के साथ 16 लाखा 22 हजार मूल्‍य की एनडीपी शराब के साथ अन्‍य सामान जब्‍त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग बीरपाड़ा का एक गुप्‍त सूचना मिली की अवैध एनडीपी शराब की तस्‍करी होगी। इसी के आधार पर डिप्टी एक्साइज कलेक्टर, बीरपाड़ा रेंज की देखरेख में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। बीरपाड़ा सर्कल और आरपीयू के अधिकारियों और कर्मचारियों और 53वीं एसएसबी के कर्मियों वाली टीम मौके पर पहुंची।हालांकि जब टीम मौके पर पहुंची तो  छापेमारी दल ने देखा कि मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर वाला एक चार पहिया वाहन टीम तरफ आ रहा है। छापेमारी वाहन ने उसका रास्ता रोका, लेकिन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा लेकिन टीम ने दौड़ाकर चालक को पकड़ने में सफल रही।आबाकरी विभाग को वाहन संख्‍या WB-74W-0795 की गहन तलाशी के बाद भारी मात्रा में एनडीपी शराब बरामद हुई। जिसमें 19 कार्टून में भूटान व्हिस्की की 12 बोतलें अर्थात 171.0 लीटर।8 कार्टून में रॉयल XXX रम 12 बोतलें 72.0 लीटर। 2 कार्टून में रिजर्व 7 व्हिस्की की 12 बोतलें 18.0 लीटर और इसके साथ ही 02 कार्टून में ड्रुक 11000 में 24.0 लीटर बरामद हुई। इसके साथ ही अतिरिक्त  क्षेत्र की तलाशी लेने पर, टीम ने 35 कार्टून में ड्रुक 11000 बीयर 315.0 लीटर बरामद हुई। वहीं  कुल जब्त एनडीपी विदेशी शराब 261.0 लीटर, जब्त एनडीपी बीयर 339.0 लीटर के साथ एक  चार पहिया वाहन, एक  मोबाइल फोन के साथ एक तस्‍कर को गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग के अनुसार जब्‍त कुल सामानों और एनडीपी शराब का मूल्य  16,22,000 बताया गया।