रेगुलेटेड मार्केट में होलसेल फ्रूट बेजिटेबल कमीशन एजेंट का चुनाव संपन्‍न

एचएफबीसीएएमए के चुनाव में चेयरमैन टोनी मोदी, अध्‍यक्ष बसु देव, उपाध्‍यक्ष अमित और उमेश तथा सचिव चुने गए हरिद्वार सिंह

नयी कमेटी मार्केट के विकास, रखरखाव के साथ सफाई पर भी होगा जोर: टोनी मोदी

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

पूर्वोत्‍तर की सबसे बड़ी फल व सब्‍जी मंडी सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में होलसेल फ्रूट बेजिटेबल कमीशन एजेंट एंड मर्चेंट एसोसिएशन (एचएफबीसीएएमए) का चुनाव गत दिनों संपन्‍न हो गया। अपसी भाईचारे के बीच संपन्‍न हुए इस चुनाव में चेयरमैन पद के लिए टोनी लाल मोदी चुने गए, तो अध्‍यक्ष पद पर बसु देव प्रसाद विजयी हुए। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष उमेश पांडे, सचिव हरिद्वार सिंह के साथ कोषाध्यक्ष पद के लिए तारकेश्वर प्रसाद गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके साथ ही संयुक्त सचिव संतोष कुमार गुप्ता, सहा सचिव संदीप मालाकार, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद अमित अग्रवाल सर्वाधिक मतों से सीनियर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। इस बावत नवनिर्वाचित चेयरमैन टोनी लाल मोदी ने बताया कि नयी कमेटी मार्केट के विकास, रखरखाव के साथ सफाई पर भी होगा जोर होगा। इसके साथ व्‍यापारियों के साथ समन्‍वय बनाने का प्रयास किया जायेगा।