एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी कॉलेज के हिंदी विभाग ने आईक्यूएसी के तहत 'पटकथा कैसे लिखें? ' शीर्षक से कार्यशाला आयोजित किया गया। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार साव ने बताया कि आज के युवाओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने और शॉर्ट्स, रील्स बनाने में रुचि है। ऐसे में पटकथा लेखन कौशल रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है। युवा इस कौशल को सीखकर अपना काम अकादमिक रचनाओं और अन्य संदर्भों में सही तरीके से स्वरूपित कर सकते हैं, जिससे उन्हें मीडिया में रोजगार मिल सकता है।
डॉ. सुजीत घोष ने कार्यशाला को जरूरी बताया क्योंकि भविष्य में ऐसे कौशल की मांग बढ़ेगी। प्रशिक्षक श्री पराग विश्वास ने बताया कि पटकथा लेखन में आज की कहानी एक निश्चित ढांचे से हटकर होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को दृश्य विधान के विभिन्न चरणों और तकनीकों से अवगत कराया। डॉ. झिनुक दासगुप्ता ने युवा पीढ़ी को कौशल विकसित करने की सलाह दी। मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने शॉर्ट्स की दुनिया की संभावनाएं बताईं, और डॉ. दर्शन चंद्र बर्मन ने छात्रों के अच्छे काम की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर शिक्षक आशीष तरफदार, देवाशीष राय, आरती कुजूर, ज्योति भट्ट, मनीष गुप्ता, रश्मि भट्ट उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान श्रुति शर्मा, सृष्टि, अंशु गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव, निखिल साहनी, दीपक पासवान के साथ अनेक विद्यार्थियों ने शिरकत की। कार्यशाला का कुशल संचालन विभाग के अध्यापिका एकता प्रियदर्शनी ने किया।