बीएसएफ ने कूचबिहार में 29.25 लाख की याब टैबलेट किया जब्‍त

भारत-बांग्लादेश सीमा पर विशेष तलाशी अभियान में 5850  नग प्रतिबंधित याबा टैबलेट की बड़ी खेप बरामद

एनई न्‍यूज भारत, गुवाहाटी

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार सीमा पार से हो रहे अपराध और तस्करी पर अंकुश लगाने का पुरजोर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के प्रयासों में बीएसएफ को एक बड़ी सफलता मिली। जिसमें गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्गत 157 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान 5850 पीस प्रतिबंधित याबा टैबलेट के जब्त किए हैं। बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिलने पर 157 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने सीमा क्षेत्र में एक सुव्यवस्थित तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के परिणामस्वरूप लगभग 29.25 लाख रुपये मूल्य की 5850 नग प्रतिबंधित यवा गोलियां जब्त की गईं। वहीं भारत-बांग्लादेश सीमा की संवेदनशीलता तथा सीमा पार तस्करों एवं राष्ट्रविरोधी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ ने इस क्षेत्र में अपने अभियान को और तेज कर दिया है। यह ऑपरेशन अवैध तस्करी और अन्य सीमा पार अपराधों के खिलाफ बीएसएफ की निरंतर लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण सफलता है। बीएसएफ भारत की सीमाओं की सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और राष्ट्र की अखंडता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।