एसएसबी 69 बीएन ने युवाओं के लिए कई कल्याण कार्यक्रम किये आयोजित

एनई न्‍यूज भारत, गंगटोक

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 69 बटालियन ने कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्ती युवाओं के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जहां स्‍थानीय युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर उनकी सुविधा के लिए खेल सामग्री वितरित किया गया। सशस्त्र सीमा बल, पाक्योंग सिक्किम के 69 वीं वाहिनी के कमांडेंट अमित सिंह, दिशानिर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्ती युवाओं हेतु रोंगली बाजार, पाक्योंग सिक्किम के मेला मैदान में एक दिवसीय वॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में वाहिनी के कार्यक्षेत्र में स्थित सीमावर्ती गाँव के कुल 04 टीमों ग्राम लिंगथम, डॉकचेन, तालखड़का, एवं रोंगली ने भाग लिया जिसमें ग्राम-डॉकचेन की टीम 2-0 से विजेता रही तथा ग्राम तालखड़का की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन के पश्चात विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पदक, स्पोर्ट्स यूनिफार्म निकर व जर्सी एवं ट्रॉफी के साथ-साथ समस्त टीमों को खेल-सामग्री वॉलीबॉल एवं वॉलीबॉल नेट प्रदान किया गया। आयोजित की गई खेल प्रतियोगिता में श्रीमती दामेर कुमारी बस्नेत, जिला पंचायत, पंचायत क्षेत्र चूजाचेन मुख्य अतिथि मोहन गुरुंग, पंचायत उप-प्रेसिडेंट, ग्राम पंचायत-चूजाचेन, एन.बी. विश्वकर्मा, एस.डी.ओ., रोंगली तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें स्थानीय स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया।

 वही दूसरी ओर  सशस्त्र सीमा बल, पाक्योंग 69 बटालियन सिक्किम में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत वाहिनी के कार्यक्षेत्र में स्थित रोंगली बाजार, जिला-पाक्योंग  सिक्किम  में सोलर स्ट्रीट लाइट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया; जिसमें वाहिनी के कार्यक्षेत्र में स्थित सीमावर्ती ग्राम-मुलखड़का तथा तालखड़का में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु उपर्युक्त गाँव के ग्रामीणों को 05-05 सोलर स्ट्रीट लाइट प्रदान किये गये । इस अवसर पर श्रीमती दामेर कुमारी बस्नेत, जिला पंचायत, पंचायत क्षेत्र-चूजाचेन बतौर मुख्य अतिथि मोहन गुरुंग, पंचायत उप-प्रेसिडेंट, ग्राम पंचायत-चूजाचेन, एन.बी. विश्वकर्मा, एसडीओ,रोंगली, तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे