एसएसबी 69 बीएन ने आयोजित की फुटबॉल प्रतियोगिता

विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी तथा पदक के साथ प्रदान किया गया स्पोर्ट्स यूनिफार्म

एनई न्यूज भारत, गंगटोक

सशस्त्र सीमा बल 69वीं वाहिनी, पाक्योंग (सिक्किम) के कमांडेंट अमित सिंह के  दिशा-निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत सीमावर्ती युवाओं के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोराथांग, पाक्योंग सिक्किम के खेल-मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में सीमावर्ती ग्राम-तालखड़का एवं मूलखड़का की फुटबॉल टीम ने भाग लिया तथा दोनों टीमों ने 02-02 गोल किया। जिसके उपरान्त पेनाल्टी शूट-आउट के तहत फुटबॉल टीम ग्राम-मूलखड़का ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के समापन के उपरान्त विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी तथा पदक के साथ-साथ दोनों ही टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को स्पोर्ट्स यूनिफार्म प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त दोनों ही टीमों के साथ-साथ जूनियर फुटबॉल टीम, तालखड़का को भी खेल सामग्री (फुटबॉल तथा फुटबॉल गोल पोस्ट नेट) प्रदान किया गया । उक्त आयोजन में जिला- पाक्योंग (सिक्किम) की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रवा प्रधान मुख्य अतिथि, ग्राम-चलनथांग-पाचीखाने की पंचायत प्रेसिडेंट श्रीमती रंजू पौडयाली विशिष्ट अतिथि, 69वीं वाहिनी एसएसबी के अधिकारीगण, स्कूल के शिक्षकगण,, स्थानीय नागरिक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती प्रवा प्रधान, जिला उपाध्यक्ष पाक्योंग ने सम्बोधन के दौरान 69वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा किये जा रहे नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अलावा सीमावर्ती एवं स्थानीय स्तर पर सामजिक कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की। प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय स्कूल के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

सब्सक्राइब करें वाह्टएप चैनल

https://whatsapp.com/channel/0029Vas9NJo8KMqs7PojPb2F