मुनि आनंद कुमारजी कालू का तेजपुर में चातुर्मास घोषित

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: असम के तेजपुर श्रावक समाज के प्रबल आग्रह पर महान तपस्वी आचार्य महाश्रमण के विद्वान शिष्य तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अधिशास्ता मुनिश्री आनंद कुमारजी "कालू" एवं उनके सहचर मुनिश्री विकास कुमारजी ठाणा-2 वाले आचार्य प्रवर ने बड़ी कृपापूर्वक मुनिश्री आनंद कुमार "कालू" ठाणा-2 का संवत 2082 का चातुर्मास तेजपुर हेतु घोषित कर दिया है।

Join Whatsaap Group : 

https://whatsapp.com/channel/0029Vas9NJo8KMqs7PojPb2F

इस घोषणा से तेजपुर श्रावक समाज उत्साहित है, तेरापंथ सभा सिलीगुड़ी के अध्यक्ष किशन लाल आंचलिया ने बताया कि कल प्रातः 6:30 बजे आर्यन टी फैक्ट्री से मंगल विहार कर बागडोगरा स्थित महेंद्र सेठिया के निवास पर विराजमान होंगे, वहां से प्रातः 7:15 बजे मंगल विहार कर सिलीगुड़ी स्थित धनराज और शांतिलाल भंसाली के निवास पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर सिलीगुड़ी समाज के साधु-साध्वियां बड़े उत्साह व उमंग के साथ दर्शन सेवा का लाभ उठा रहे हैं। इसको लेकर भक्तों में अलग ही अलग ही उमंग देखने को मिला।