• मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत, 12 लाख के वेतन पर कोई टैक्स नहीं
• 36 कैंसर दवाएं, चिकित्सा उपकरण हुए सस्ते
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई चीजों को सस्ता किया है। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स घटाने का एलान किया है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना सस्ता हो जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा मेरे कर प्रस्ताव व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने, स्वैच्छिक अनुपालन को प्रोत्साहित करने और अनुपालन बोझ को कम करने की भावना से प्रेरित हैं। इन प्रस्तावों के उद्देश्यों में मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान देने के साथ व्यक्तिगत आयकर सुधार, कठिनाइयों को कम करने के लिए टीडीएस और टीसीएस को युक्तिसंगत बनाना और रोजगार और निवेश को बढ़ावा देना शामिल है।
क्या हुआ सस्ता ?
36 कैंसर दवाएं, चिकित्सा उपकरण, LED, मेड इन इंडिया कपड़े, मोबाइल फोन बैटरी, कई अन्य सामान सस्ते हुए हैं, जिनमें लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट, पर्स, ईवी वाहन, LCD और LED टीवी, हैंडलूम कपड़े, फ्रोजन फिश, लिथियम आयन बैटरी, कोबाल्ट पाउडर, और जिंक स्कैप शामिल हैं।
क्या हुआ महंगा ?
वहीं, कंप्यूटर मॉनिटर और टीवी के फ्लैट पैनल डिस्पले पर 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी ड्यूटी लगाई गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 12 से 16 लाख रुपये की आय पर 15 फीसदी, 16 से 20 लाख पर 20 फीसदी और 24 से 30 लाख पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। नए टैक्स के अनुसार, 18 लाख तक की कमाई पर 70,000 रुपये और 12 लाख पर 80,000 रुपये की बचत होगी।
बजट 2025 में कई और टैरिफ दरें हटाई जाएंगी। बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसमें नया एयरपोर्ट, पटना एयरपोर्ट का विस्तार और IIT पटना का विकास शामिल है। बजट 2025-26 में विकास और वे बढ़ाने के लिए कार्य किए जाएंगे।