अणुव्रत वाटिका का उद्घाटन

• कार्यक्रम वॉर्ड नंबर 18 के गुरुकुल स्कूल में हुआ,स्थानीय पार्षद समिति विभिन्न समाज के लोग उपस्थित रहे

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी:अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के मार्गदर्शन में सिलीगुड़ी की अणुव्रत समिति ने बृस्पतिवार की सुबह 11:00 बजे स्थानीय गुरुकुल स्कूल में अणुव्रत वाटिका का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनिश्री रमेश कुमार ने अभिवादन मंत्र से किया। गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने अणुव्रत गीत प्रस्तुत किया,अणुव्रत समिति की प्रमुख डिम्पल बोथरा ने स्वागत भाषण दिया।

इस कार्यक्रम में अणुविभा से विनोद बोथरा बंगाल प्रभारी,संजय शर्मा 18 नम्बर वार्ड पार्षद उपस्थिति रहे । उदघाटन कर्ता वरिष्ठ प्रतिभागी हुलासी देवी सेठिया पुत्र मेघराज सेठिया ने वाटिका का उद्घाटन किया। मुनिश्री ने मूल्यों और पर्यावरण जागरूकता के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों के साथ मूल्यवान जीवन युक्तियाँ साझा किया। स्कूल प्रधानाचार्य अरुणाशु शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा आज हमारे गुरुकुल में भगवान आए है,आयोजन के महत्व की सराहना किया।बच्चों ने पत्थर पर अपनी कला आकि, जिसमें प्रथम,द्वित्तीय,तृतीय को सम्मानित किया गया । याराना गुप्र द्वारा गुरुकुल स्कुल में कुर्सीया दि गई। विद्यार्थियों ने पर्यावरण विषय पर अपनी कलाकृतियाँ प्रदर्शित कीं और पुरस्कार प्रदान किया गया । 

मुनिश्री ने बच्चों को बताया जीवन में आगे बढ़ना है तो संस्कार मजूबत रखने होंगे। जल ही जीवन है पर्यावरण कि उपयोगिता के बारे में बताया बच्चे भी मुनीश्री की बातों में लीन दिखें रहे थे।कार्यक्रम का समापन वाटिका के उद्घाटन के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न पौधे और कूड़ेदान का डब्बा शामिल था,और इसमें समुदाय के सदस्यों ने अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें कुशल संचालन उपाध्यक्षा सुनिता बोथरा आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष उमा नोलखा द्वारा किया गया