• कार्यक्रम वॉर्ड नंबर 18 के गुरुकुल स्कूल में हुआ,स्थानीय पार्षद समिति विभिन्न समाज के लोग उपस्थित रहे
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी:अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के मार्गदर्शन में सिलीगुड़ी की अणुव्रत समिति ने बृस्पतिवार की सुबह 11:00 बजे स्थानीय गुरुकुल स्कूल में अणुव्रत वाटिका का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनिश्री रमेश कुमार ने अभिवादन मंत्र से किया। गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने अणुव्रत गीत प्रस्तुत किया,अणुव्रत समिति की प्रमुख डिम्पल बोथरा ने स्वागत भाषण दिया।