सद्भावना सम्मेलन में हिस्सा लेने सिलीगुड़ी पहुंचे सतपाल महाराज

सत्संग के लिए पंडाल का निर्माण पूरा, देश विदेश के हजारों की संख्या में जुटेंगे श्रद्धालु

समिति द्वारा रहने से लेकर खाने के लिए बृहत भंडारे का इंतजाम

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से दो दिवसीय आयोजित होने वाले सद्भावना सम्मेलन को लेकर सिलीगुड़ी, सालुगाढ़ा के मझुआ ग्राम स्थित मानव धर्म आश्रम सजधज कर दुल्हन कि तरह तैयार है। मानव में सद्भावना के प्रचार-प्रसार की गति को बढ़ाने के उद्देश्य इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों में किया जाता है। सिलीगुड़ी में इसका आयोजन नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसम्बर व 01 जनवरी को किया जाएगा। इसके लिए पंडाल निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। इस विषय पर समिति के प्रेस एंड मीडिया विभाग के प्रभारी माधव बुढ़ाथोकी के अनुसार इस सद्भावना सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर देश विदेश के हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण जुटेंगे। समिति द्वारा रहने से लेकर खाने के लिए बृहत भंडारे का इंतजाम पूरा हो चुका है। मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरु सतपाल महाराज के सानिध्य में देश-विदेश से उनका आशीर्वचन पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। सद्‌गुरु सतपाल महाराज एवं दिव्य परिवार के साथ सोमवार को सालूगाड़ा स्थित मानव धर्म आश्रम पहुंच जाएंगे। इसके अगले दिन 31 दिसंबर को विशाल सद्भावना सम्मेलन के मंच से श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे। बूढाथोकी ने कहा कि सतपाल  महाराज के साथ अमृता माता, विभु महाराज, सुयश महाराज, आराध्या माता, मोहिना माता के साथ श्रीयांश, अयांश पधार रहें है। इस अवसर पर महाराज, माता अमृता, विभुजी महाराज समेत अन्य गणमान्य महात्मागणों का भी सारगर्भित सत्संग प्रवचन होंगे। सालूगाड़ा स्थित मझुआ ग्राम में एक साथ 50 हजार से अधिक लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के शुभारंभ में सद्गुरु सतपाल महाराज आश्रम पहुंचने के बाद मानव सेवा दल के परेड का निरीक्षण करेंगे और सलामी लेंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। 31 दिसम्बर की शाम को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय के लोगों द्वारा आकर्षक नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। फिर पुनः संत महात्मा का संबोधन होगा। तत्पश्चात, सद्गुरु सतपाल महाराज श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर उत्तर बंगाल के अलावा, दार्जि‍लिंग, डुवार्स, सिक्किम, बिहार, ऊ. प्र., दिल्ली, उत्तराखंड, मुम्बई, भूटान, नेपाल व देश विदेश के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु मानव धर्म आश्रम में पहुंच रहे हैं। यही नहीं विदेशों से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। उनके रहने के लिए खूबसूरत अस्थायी कॉटेज का निर्माण किया गया है। विशेष अतिथियों के लिए अलग से सुव्यास्थित भंडारे का व्यवस्था किया गया है।