" हमको मन की शक्ति देना" से गूंजा बीएसएफ कदमतला का प्राइमरी स्कूल परिसर

एनई न्यूज भारत सिलीगुड़ी: बीएसएफ प्राइमरी स्कूल कदमतला का नया सत्र 2024-25 का आगाज़ हो गया । 05 अप्रैल 2024 शुक्रवार से नया सत्र शुरु हुआ। जिनमें कक्षा-5 के छात्रों द्वारा आयोजित प्रार्थना सेवा के लिए स्कूल का पूरा स्टाफ, शिक्षक और छात्र प्रहरी प्रारंभिक बीएसएफ प्राइमरी स्कूल के मैदान में इकट्ठे हुए और ‘‘हमको मन की शक्ति देना‘‘ प्रार्थना गीत के साथ नए दिन की शुरुआत की। प्रार्थना सेवा स्कूल के मूल्यों का प्रतीक है जिसमें प्रिंसिपल मैडम श्रीमती सुनीता झा द्वारा ‘‘पहले दिन से मेहनती व अनुशासित रहें‘‘ साझा किए गए। इसके अलावा, सभा का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। स्कूल के इस विशेष दिन पर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने एक संसाधन व्यक्ति श्री देवकल्प घोष द्वारा स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, जीवन कौशल व कक्षा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। प्रहरी प्रारंभिक बीएसएफ प्राइमरी स्कूल, कदमतला की स्थापना दिनांक 13 सितंबर 1993 को हुआ था। स्कूल का लक्ष्य और उद्देश्य बच्चों को, मुख्य रूप से उन बीएसएफ कर्मियों के जो हमारे देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वचन दिया। बच्चों को संतुलित शिक्षा प्रदान करना और उनके नैतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक पहलुओं का उत्थान करना है ।