सीआरपीएफ कैंप में केंद्रीय विद्यालय में नए कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: कवाखली स्थित सीआरपीएफ, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी के कैंप परिसर में अवस्थित केंद्रीय विद्यालय में दिनांक 4 अगस्त 2023 को "कंप्यूटर कक्ष" का उद्घाटन श्री पंकज कुमार, डीआईजी, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री आर.डब्ल्यू.दावा, कमांडेंट, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी, केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री वी. आर. राजपुरोहित एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। विद्यालय में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के उद्देश्य से इस कंप्यूटर कक्ष में 25 कंप्यूटर लगाए गए हैं, जिसमें इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाएगी।
विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए पंकज कुमार ने कहा कि - व्यावसायिक क्षेत्र की सफलता के लिए कंप्यूटर का ज्ञान अति आवश्यक बन गया है। इससे दूरस्थ शिक्षा तथा ऑनलाइन एजुकेशन के कार्यक्रम चल रहे हैं, जिसके फलस्वरूप बौद्धिक, शारीरिक श्रम, समय तथा धन की बचत हो रही है। कंप्यूटर शिक्षा का वर्तमान में सर्वाधिक महत्व है । इससे सभी क्षेत्रों में उपयोगिता बढ़ रही है। कंप्यूटर शिक्षा से जटिलत्तम प्रश्नों तथा समस्याओं का हल आसानी से किया जा सकता है। वैज्ञानिक युग में इस अर्थ प्रधान एवं व्यस्ततम जीवन में कंप्यूटर से प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है।
उन्होंने बच्चों के विकास और उन्नयन के लिए विद्यालय द्वारा 'कंप्यूटर कक्ष' की स्थापना करने की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बच्चों को कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया।