बीएसएफ कैंपस पटगाँव में अंकुर प्ले स्कूल की हुई स्थापना

न्यूज भारत, गुवाहाटी: सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी ने बल के कार्मिकों एवं स्थानीय लोगों के बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए तथा शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, पटगाँव (गुवाहाटी) परिसर में अंकुर प्ले स्कूल की स्थापना की । 12 जुलाई 2023 को बीएसएफ गुवाहटी फ्रंटियर के महानिरीक्षक दिनेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में मुख्यालय परिसर, पटगाँव में अंकुर प्ले स्कूल की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन बावा (सीमा सुरक्षा बल परिवार कल्याण संगठन) अध्यक्ष श्रीमती भावना यादव फ्रंटियर मुख्यालय, गुवाहाटी के द्वारा किया गया । उद्घाटन समारोह के दौरान श्रीमती भावना यादव ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य को मध्यनजर रखते हुए बच्चों के पठन-पाठन, खेलकूद एवं सुरक्षा की उच्चतम व्यवस्था की गई है जिससे मुख्यालय परिसर में निवास करने वाले सीमा सुरक्षा बल के परिवारों एवं स्थानीय लोगों के बच्चे पूर्णतया लाभांवित होगें । इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । अंत में सभी प्रतियोगी बच्चों को पुस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया ।