बीएसएफ के हथियारों की प्रदर्शनी देख गदगद हुए स्कूली छात्र

 

न्यूज भारत, उत्तर 24 परगना: सीमा सुरक्षा बल अंतराष्ट्रीय सीमा की चौकसी के साथ–साथ सीमा क्षेत्र के युवाओं के लिए सुरक्षा बलों के प्रति जागरूकता और उत्साह जगाने के लिए समय–समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इसी सिलसिले में दक्षिणी बंगाल सीमांत के अन्तर्गत उत्तर 24 परगना जिला के सीमावर्ती इलाके में तैनात 68वीं वाहिनी की सीमा चौकी मामाभगिना में 24 जुलाई, 2023 को हथियारों की एक प्रदर्शनी लगाई गई। हथियार प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों को ड्यूटी में इस्तेमाल किये जाने वाले विशेष उपकरणों की भी जानकारी दी गई। इस प्रदर्शनी में सीमावर्ती इलाके के, गवर्नमेंट हाई स्कूल, मामाभगिना के 80 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता श्री ए के आर्य, डीआईजी ने बताया की सीमा सुरक्षा बल सीमा क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को भारतीय सुरक्षा बलों में भर्ती होने के लिए समय–समय पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे फिजिकल ट्रेनिंग, भर्ती प्रक्रिया की जानकारी, लिखित परीक्षा के लिए क्लास, कंप्यूटर नॉलेज, हथियारों की जानकारी आदि का  आयोजन करती रहती है।