के बनी माटी के लाल के ऑडिशन में 48 में15 हुए चयनित

न्‍यूज भारत,गोरखपुर

भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया "भाई" के तत्वाधान में "के बनी माटी के लाल" के लिए आज विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में ऑडिशन हुआ जिसमें गोरखपुर सहित आजमगढ़, महाराजगंज,संतकबीरनगर, देवरिया के प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर डॉ रूप कुमार बनर्जी, प्रगति श्रीवास्तव, उमेश अग्रहरि, कनक हरि अग्रवाल एवं राकेश श्रीवास्तव ने किया । सभी प्रतिभागियों ने भोजपुरी की लोक परंपराओं से जुड़े  गीत जैसे कजरी ,फगुआ, चैता, पचरा, बारहमासा, जतसार आदि की प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में असीम राय, सारिका श्रीवास्तव, एवं सुमन वर्मा थी। कार्यक्रम का संचालन शिवेन्द्र पांडे ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक प्रगति श्रीवास्तव  एवं उमेश अग्रहरी ने बताया की  कलाकारों को मंच देने एवं भोजपुरी के पारंपरिक गीतों को संरक्षित करने के उद्देश्य ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विजयी प्रतिभागी को 25000 एवं 4 उपविजेता को  5100 का पुरस्कार दिया जाएगा। गोरखपुर  ऑडिशन में जिनका चयन हुआ उनके नाम हैं बिरजू बादल, साक्षी श्रीवास्तव, अमृत श्रीवास्तव ,मीनू साहनी, इंद्रजीत मौर्य, श्वेता वर्मा, रितेश वर्मा, सूरज वर्मा, सुशील यादव ,अंजना तिवारी ,दुर्गेश मिश्रा, वीर सिंह, आकाश गुप्ता, बंटी बाबा एवं नीलम विश्वकर्मा।