बंगाल में शिक्षा पर कोरोना का लगा ग्रहण

31 जुलाई तक रहेंगे बंद प्रदेश में स्कूल, कॉलेज व विवि

बंगाल सरकार के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का फरमान

न्‍यूज भारत, कोलकाता: बंगाल में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण ने पहले बाजार और अब शिक्षा के मंदीर पर पड़ने लगा है। पहले बंगाल सरकार ने 30 जून तक स्‍कूल कालेज व विश्वविद्यालय बंद का एलान किया था। लेकिन बढ़ते प्रभाव ने अब इसे 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दिया है। उक्‍त बातें बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कोलकता में मंगलवार को कही।  उन्‍होंने कहा कि राज्य भर में कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी सरकारी और राजकीय सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अब 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। साथ ही 30 जून तक बंद की घोषणा को अब बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में दिन-प्रतिदिन की शैक्षणिक गतिविधियों को बंद करने का निर्णय शिक्षा विभाग को कुलपतियों की ओर से मिली सिफारिशों के आधार पर लिया गया था। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों के कामकाज में कोई फेरबदल नहीं होगा। सिर्फ इतना है कि नियमित कक्षाएं 30 जून के बजाय 31 जुलाई तक स्थगित रहेंगी। मंत्री ने कहा कि शैक्षिक संस्थानों का प्रशासनिक कामकाज लॉकडाउन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को रखते हुए जिस तरह से जारी था वैसे ही चलता रहेगा। 

जुलाई में माध्यमिक परीक्षा की मार्कशीट हो जाएगी तैयार

उन्‍होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा के मार्कशीट जुलाई के दूसरे सप्ताह तक तैयार हो जाएंगे, हालांकि परीक्षाफल को कब तक घोषित किया जाएगा, यह स्कूल शिक्षा विभाग से हरी झंडी मिलने पर निर्भर करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ रहा है, उसे देखते स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षार्थियों को स्कूल से मार्कशीट मुहैया कराने की व्यवस्था पर विचार कर रहा है। शिक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले इस बात को लेकर चिंता जताई थी, कि माध्यमिक के नतीजे घोषित होने के बाद परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट लेने स्कूल कैसे आ पाएंगे। पश्चिम बंग माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से जल्द से जल्द मार्कशीट तैयार करने की सारी तैयारियां की जा रही हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान ही जांची जा चुकीं उत्तर पुस्तिकाओं को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब मार्कशीट तैयार करने का काम चल रहा है। इस बार माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या 10 लाख से अधिक है। मार्कशीट तैयार करने में  अभी भी कम से कम 20 दिन लगेंगे यानी जुलाई के दूसरे सप्ताह तक मार्कशीट तैयार हो जाएंगे।