रोटरी क्‍लब क्रिकेट लीग मैच के ट्राफी का अनावरण

न्‍यूज भारत, सि‍लीगुड़ी : रोटरी क्‍लब आफ मेट्रोपोलेटिन ने पहले क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता के बाद इस वर्ष अपने दो दिवसीय दूसरे क्रिकेट लीग संस्‍करण की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को एक होटल में आयोजकों और प्रायोजकों के बीच ट्राफी का अनावरण किया। इस टूर्नामेंट का मुख्‍य उदेश्‍य है इससे एकत्रि‍त धन धमार्थ कार्य में प्रयोग किया जाएगा। किक्रट लीग मैच आगामी 13 और 14 फरवरी, 2021 को हिंदी हाई स्कूल, सिलीगुड़ी में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग ले रही है। जिसमें सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस, डॉन बॉस्को एल्युमिनी, आईसीएआई सिलीगुड़ी शाखा, सेठ श्रीलाल मार्केट यूथ फोरम, नियोटिया गेटवेल, सीपीडब्ल्यूडी सिलीगुड़ी, जैन युवा, मारवाड़ी युवा मंच, बैंक ऑफ इंडिया, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय, सिटी सेंटर पूर्वी शामिल हैं। ट्रॉफी का अनावरण, मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार में एक स्‍कूटी प्रदान किया जाएगा। वहीं

टूर्नामेंट में निम्‍न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिसमें  विजेता टीम को ट्राफी के अलावा प्रत्‍येक खिलाड़ी को 20 ग्राम 14 खिलाड़ियों को सिल्वर सिक्के दिए जाएंगे। उप विजेता टीम को रनर्स ट्रॉफी के अलावा 14 खिलाड़ियों के लिए 10 ग्राम सिल्वर सिक्के प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा  कई ट्राफियां, उपहार वाउचर और उपहार भी हैं। वहीं

विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए पुरस्कार के अलावा हर मैच के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्‍कार दिया जाएगा। इसमें रोटरी क्‍लब के अलावा आयोजक व प्रायोजकों में रोटरी क्‍लब के अध्यक्ष शिव शंकर सरकार, सचिव राकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष बिपुल केडिया, सहायक गवर्नर संदीप घोषाल, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सौगता बनर्जी, पवन गोयल और टाइटल प्रायोजक नवीन अग्रवाल के अलावा गंगा धर नकीपुरिया उपस्थित थे। लीग मैच के अमित गोयल  के साथ धन्‍यवाद क्लब सचिव राकेश गर्ग ने दिया