भारत में कोरोना संक्रमण इफेक्‍ट

पूजा-दुआवों पर टिका भारत में कोरोना संकट

न्‍यूज भारत, गलगलिया: वैश्‍वीक बिमारी कोरोना से हो रही मौत और संक्रमण के बढ़ते तादात से पूरी दुनियां खौफ में जी रही है। वही दूसरी ओर उससे बचने के लिए किसी भी प्रकार का वैक्‍सीन इजाद पर दूर-दूर तक कोई कामयाबी नजर नहीं आ रही है। भारत धर्म प्रधान देश होने के कारण यहां जब दवा असर नहीं करती तो लोग दुवा की ओर भागते है। कोरोना संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल, पड़ोसी राज्‍य बिहार के गांवों में अब कोरोना माई की पूजा शुरू गई है। खासकर बिहार के महिलाओं ने छठ मां की पूजा की तरह अब नदी के किनारे छठ पूजा की तरह महिलाएं पूजा करने में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के महानंदा नदी के तट पर सुबह से ही कोरोना माई की पूजा शुरू हो  गई है। उधर बंगाल से सटे बिहार गलगलिया के आसपास के क्षेत्रों में भी कोरोना माई के पूजा की नदी केतट पर शुरू हो गई है।