एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलीय जेई/एईएस एवं वेक्टर जनित रोगों (वीबीडी) की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक की।
बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित से जुड़े इन अभियानों को गंभीरता से लें और प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जेई/एईएस व वीबीडी जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।
उन्होंने अभियान के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने जनजागरूकता, घर-घर दस्तक अभियान, स्वच्छता, जलभराव की रोकथाम और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता को प्राथमिकता देने की बात कही।
बैठक में स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर निकाय, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।