एनई न्यूज भारत,गोरखपुर : मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने मंगलवार को आयुक्त सभागार में जनपद गोरखपुर से संबंधित ₹10 करोड़ से अधिक की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने प्रगति में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी की जाए और जहां भी आवश्यक हो, वहां त्वरित निर्णय लेकर समस्याओं का समाधान किया जाए। बैठक में पीडब्ल्यूडी, जल निगम, आवास विकास परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही बेहद जरूरीहै।