वृक्षा रोपड़ से प्रदूषण मुक्त होगा वातावरणाः आर्इजी

पवन शुक्ल, सिलीगुड़ीः प्रकृति के संरक्षण में वृक्ष व पेड़-पौधों की सबसे अहम भूमिका होती है। हमारे जीवन में वृक्षों का सर्वाधिक महत्व है इससे हमें ऑक्सीजन प्रदान होता, वायु की गुणवत्ता में सुधार, पानी का संरक्षण के साथ साथ वन्य जीवों को आश्रय प्रदान करता है। उक्त बातें सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) फ्रंटियर मुख्यालय सिलीगुड़ी रानीडांगा व 41 वीं बटालियन एसएसबी रानीडांगा के संयुक्त तत्वावधान में फ्रंटियर मुखयालय रानीडांगा परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबेधित करते महानिरिक्षक श्रीकुमार बंदोपाध्याय ने कही। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने और साथ साथ उनकी देखभाल करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इसमें थॉमस चाको, उप महानिरीक्षक, फ्रंटियर हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी, गिरीश चंद्र पांडे, द्वितीय कमांड, 41वीं बटालियन, एसएसबी के अधिकारी और अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मामलू हो कि 05 जून, 2020 को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस तक बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान की दिशा में भारत सरकार की पहल के अनुसार वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में में दो सौ पौधे लगाए गए।