एनई न्यूज़ भारत,सिलीगुड़ी|10 अप्रैल : सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर 18 बीएन बीएसएफ में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में सिलीगुड़ी के फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी ड्यूटी के दौरान बिजली गिरने से बीएसएफ जवान 42 वर्षिय दीपक कुमार की मौत हो गई। यह घटना भारत-बांग्लादेश सीमा के पास फांसीदेवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सुरजापुर गांव के 23वें गेट पर हुई। दीपक कुमार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी कर रहा था इस दौरान तेज आंधी आई, भारी बारिश के दौरान कड़क के साथ बिजली गिरी। बिजली गिरने से बीएसएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर दीपक कुमार को फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां उपस्थित चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीएसएफ ने इस घटना की सूचना फांसीदेवा पुलिस स्टेशन को दी गई और पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी। इस घटना ने बीएसएफ कर्मियों को सदमे में है, कई लोगों ने अपने साथी की मौत पर दुख और उदासी व्यक्त की है।