• हैप्पी मिश्रा ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा से विभाग और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया
एनई न्यूज भारत, गोरखपुर | 09 अप्रैल : दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग की एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हैप्पी मिश्रा ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा से विभाग और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विभिन्न राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर उन्होंने कुल 7 पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्राप्त किए हैं।
09 अप्रैल को विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार तिवारी द्वारा हैप्पी मिश्रा को विभाग की ओर से डायरी और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. तिवारी ने कहा, "हैप्पी मिश्रा की यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे विभाग की है। इससे अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे अपनी रचनात्मकता और कौशल को विभिन्न मंचों पर प्रदर्शित करें।"
इस विशेष अवसर पर विभाग की वरिष्ठ आचार्या प्रो. निधि चतुर्वेदी, डॉ. श्वेता, डॉ. सुनीता एवं डॉ. आशीष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने हैप्पी मिश्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हैप्पी मिश्रा ने जिन प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की, वे इस प्रकार हैं:
1. नेशनल इंटेग्रेशन कैंप पुरस्कार
2. साइकिल रैली पुरस्कार
3. युवा संसद वाद-विवाद प्रतियोगिता
4. बुद्ध संग्रहालय अवार्ड सर्टिफिकेट
5. कविता लेखन पुरस्कार
6. क्रिकेट प्रतियोगिता पुरस्कार
7. जिला अधिकारी पुरस्कार
हैप्पी मिश्रा की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि यह विद्यार्थियों को विविध गतिविधियों में भाग लेकर आत्मविकास का मार्ग अपनाने हेतु प्रेरित करती है।