बंद दरबार खुलेंगे आज, होंगें बाबा के दर्शन

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: वैश्‍वीक संकट कोरोन के कारण करीब दो माह से अधिक हुए लाकडाउन के कारण देश के सभी मंदि‍‍र के दरवाजे को बंद कर दिया गया। 04 लाकडाउन के बाद सरकार ने 01 अनलाक डाउन के पहले दिन यानि सोमवार को जहां बंगाल के सभी मंदिर, मस्‍जदि आम लोगों को शर्तों के साथ खोल दिया है। आज सोमवार से सिलीगगुड़ी श्‍याम मं‍दिर सेवक रोड के भी पट कुछ नियमों के साथ खुल जाएंगे। मंदिर में प्रवेश के नियमों के बावत कमेटी पंकज गिदड़ा ने बताया कि मंदिर में एक साथ अधिकतम दस लोग ही प्रवेश करेंगे। वही प्रवेश के साथ हाथ सेनेटराइज और हाथ धोने के बाद ही मंदिर में प्रवेश किया जाएगा। वहीं सभी से अनुरोध है कि बाबा के दर्शन के दौरान मंदिर में प्रवेश के समय किसी भी वास्‍तु को हाथ नहीं लगाना है। ताकि सभी लोग सुरक्षित बाबा के दर्शन का लाभ उठा सके। नियमों के बारे बताया कि मंदिर में किसी भी समान या प्रतिमा को स्पर्श न करें (ऐसा नही है कि आपका दर्शन विग्रह को स्पर्श करने से ही पूर्ण होगा, प्रेम नयनो से दर्शन करके पलको वाली पालकी में बैठाकर आप बाबा को अपने हृदय में अंकित करें ),  दर्शन पूर्ण होते ही आप मंदिर प्रांगण से स्वयं बाहर आकर दूसरे यात्री को दर्शन की सुवीधा प्रदान करने में हमारी सहायता करें। ये सारी सुवीधा आपके लिए बनाई गई है, नियमित दर्शन हेतु इसका पालन करें, जिससे कि आपके कारण किसी अन्य प्रेमी को किसी प्रकार की भी क्षति न होने पाए।