साईबर पर आज बहेगी काव्‍य की धरा

आज ही होगा परिणाम की घोषणा

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: आज पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है, वहीं लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस के फेसबुक पेज पर साहित्यिक कौशल को विकसित करने के लिए स्वरचित हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता का परिणाम भी 31 मई को संध्या 7 बजे घोषित किया जाएगा। उक्‍त जानकारी देते हुए लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस के संस्थापक व संपादक संजय अग्रवाल व सह संपादिका नीलू गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश-भर के 24 कवि, कवयित्रियां फेसबुक पर अपनी रचनाओं के माध्‍यम से काव्‍य की  रसधारा में अपनी-अपनी सहभागिता प्रस्‍तुत करेगी। प्रतियोगिता के कुछ पल बाद ही प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों की सूची भी प्रकाशित किया जाएगा। इसमें मीनू शर्मा (सिलीगुड़ी,); रूपा सुब्बा (सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल); गायत्री ठाकुर "सक्षम" ( नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश); माधुरी पाण्डेय (सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल); नूतन गर्ग (न‌ई दिल्ली); प्रीति साह (जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल); अमित मिंज (हसिमारा, पश्चिम बंगाल); सत्येन्द्र कुमार सिंह (सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल); बिंदु गोयल (अंबाला छावनी, हरियाणा); मुकेश बिस्सा (जैसलमेर, राजस्थान); वीणा चौधरी (सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल); अमर 'अरमान' (हरदोई, उत्तर प्रदेश); राजेश कुमार बिंवाल 'ज्ञानीचोर' (सीकर, राजस्थान); अरुण कुमार मिश्रा (कोलकाता, पश्चिम बंगाल); गोविंद अवस्थी (अलीगढ़, उत्तर प्रदेश); सोनम प्रजापति (कन्नौज, उत्तर प्रदेश); पूजा आर. झिरिवाल (अलवर, राजस्थान); संतोष महतो (नागराकाटा, पश्चिम बंगाल); डॉ अजीत कुमार सिंह (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश); नेहा यादव (लखनऊ, उत्तरप्रदेश); बीना गुप्ता (सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल); डॉ राजमती पोखरना सुराना (भीलवाड़ा, राजस्थान); पुनीत गोयल (पटियाला, पंजाब); मंजूषा श्रीवास्तव (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) की अपनी अपनी काव्‍य रचनाओं को प्रस्‍तुत करेंगे।